बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत संध्या गश्ती कर रही पुलिस ने देखा की खनेटा गांव के महादलित टोला में शराब पीकर एक यूवक हो हंगामा कर रहा है तुरन्त पुलिस ने उसे थाना परिसर में लाया और उसके बाद ब्रेथ इनलाइजर मशीन से जब जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई उसके बाद मामला दर्ज कर अग्रतम कारवाई शुरू की गई जित्तू माँझी उर्फ जित्तू कुमार को पुलिस ने न्यायीक हिरासत में रखकर जेल भेज दिए