गया। जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलागंज पड़ाव मैदान में बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले दशहरा के अवसर पर विशाल रावण व कुम्भकर्ण के पुतला जलाया गया।पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच पुतला जलाया गया जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई थी।
बता दें कि बर्षों से यह आयोजन बेलागंज बस पड़ाव मैदान में होता रहा है।
मां काली मंदिर के प्रबंधन में लगी समिति आयोजन की भूमिका में रही आपसब को जानकारी होनी चाहिए कि दशहरा में बेलागंज के माँ काली मंदिर में काफी भीड़ उमड़ती है और यहां का आकर्षण रावण दहन ही होता है।
क्योंकि धार्मिक मान्यता व परपंरा के कारण यहां कहीं भी मां दुर्गा की प्रतिमा नहीं बैठाई जाती जानकर बताते हैं कि मां काली की महिमा के कारण किन्हीं और रूप में इस अवसर पर यहां माँ की पूजा नहीं किया जाता बल्कि सिर्फ मां काली की ही आराधना होती है बर्षों पूर्व कभी लोगों ने प्रयास भी किया जो सफल नहीं हुआ यही सब कारण से मां के किसी अन्य स्वरूप की पूजा यहां दशहरा के दौरान नहीं होता। इस मौके पर उपस्थित विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश, डीएसपी फैज आजम सबा,प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बेलागंज सदानंद कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राम वचन राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरके शर्मा, अंचलाधिकारी गजानंद मेहता सहित पुलिस पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।