गया। जिले के वजीरगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक अपह्त युवक को सकुशल बरामद ही नहीं किया बल्कि साथ में तीन अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसकी चर्चा सब जगह हो रही है।
शुक्रवार को वजीरगंज पुलिस को थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई।सूचक ने पुलिस को बताया कि घर से बाहर गया बच्चा को किसी ने अपहरण कर लिया है वजीरगंज पुलिस की सजकता व सतर्कता की वजह से तत्काल कांड दर्ज कर खोजबीन शुरू की और 3 अपहरण कर्ता के साथ युवक को सकुशल बरामद कर लिया।
गिरफ्तार अपहरण कर्ता में वजीरगंज थाना क्षेत्र के वीरने निवासी रंजीत यादव,तरवां निवासी शैलेश उर्फ सूरज चौधरी व फतेहपुर के गुलर विघा निवासी अंकित राज उर्फ मिस्टर यादव शामिल है।
थाना अध्यक्ष ने बताया की अग्रतर करवाई की जा रही है।