Sunday, February 16, 2025
HomeUncategorizedमूर्ति विसर्जन के साथ वज़ीरगंज प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा हुआ...

मूर्ति विसर्जन के साथ वज़ीरगंज प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा हुआ सम्पन्न

वज़ीरगंज।प्रखंड क्षेत्र के  तमाम पूजा पंडालों सहित तरवा बाजार स्थित सर्वोदय क्रीड़ा परिसर में लगने वाला दशहरा मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ । इसके पूर्ब शनिबार की संध्या पहर तरवा एवं कधरिया गांव में रावण वध का कार्यक्रम किया गया था |वज़ीरगंज पुलिस बल की निगरानी में दोनों स्थानो पर  शांतिपूर्ण तरीके से रावण का पुतला दहन किया गया जिसमे हज़ारो की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु दर्शक उपस्थित थे |वही रविवार को दुर्गा माता के मूर्ति विसर्जन के समय प्रखंडवासियों की आंखें नम दिखी । माता के विदाई के साथ ही दस दिन का यह पवन पर्व दशहरा बीत गया । वेद मंत्रों और पूजन प्रक्रिया के बाद मूर्तियों के विसर्जन का कार्य शुरू हुआ । भक्त अपने कंधे पर मां का आसन उठाए विसर्जन स्थल पर निकल पड़े । रास्ते में देवी मां के नारे के साथ-साथ भगवान गणेश और कार्तिक जी के जयघोष गूंजे । मां की विदाई करते समय भक्तों का मन मां की ममता को महसूस कर रहा था । विदाई के समय सब की आखें नम थी ।  शाम के समय का यह मनोरम दृश्य मां के अनुपम भक्ति का अहसास करा रहा था । आखिरकार विधि अनुसार मूर्तियों का विसर्जन किया गया । मां से भूल-चूक माफ करने और भक्तों का कल्याण करने की कामना की गई । भक्तों ने नम आंखों से माता को विदा किया गया|

RELATED ARTICLES

Most Popular