डोभी।डोभी प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार हर्षोउल्हास से मनाया गया। इस दौरान अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतिक विजयादशमी की चहुं ओर धूम रही। वहीं, दुर्गा पूजा को लेकर डोभी, अमारूत-सेवईचक, केशापी आदि जगहों पर मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं का प्रतिमाएं स्थापित की गई। जहां भक्त जनों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, डोभी ठाकुरबाड़ी परिसर में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला दहन किया गया। इस दौरान पुतला दहन देखने के लिए हजारों लोग मौजूद थे। इधर बुधवार को विभिन्न जगहों पर स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे व जयघोष के साथ किया गया। वहीं, सुरक्षा को लेकर इलाके में पुलिस-प्रशासन चौकस रही।