मानपुर।विधि विधान से माँ दुर्गा प्रतिमा का हुआ विसर्जन हजारों की संख्या मे श्रद्धांलुये रहे शामिल.
मानपुर मल्लाह टोली में माँ दुर्गा के विसर्जन मे मोहल्ले के सभी लोग घर का ताला लगाकर सभी परिवार माँ दुर्गा के विसर्जन मे शामिल होते हैं.
मानपुर मल्लाह टोली के स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विक्की साहनी ने कहा कि बिहार का गया जिला मानपुर मल्लाह टोली मे ऐतिहासिक मूर्ति विसर्जन होता है.
भव्य विसर्जन यात्रा को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं.
मूर्ति विसर्जन मे प्रशासन मुस्तेदी से भीड़ को संभालते है.
एवं प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से माँ दुर्गा का प्रतिमा हमलोग विसर्जन करते हैं.
मानपुर मल्लाह टोली रोड से होते हुए प्रतिमा विसर्जन का यात्रा गोपालगंज रोड मानपुर बाजार से फल्गु नदी के पूर्वी छोर पहुंची।
भक्ति गाने की धुन पर झूमे श्रद्धालु.
विसर्जन यात्रा के दौरान भक्ति गाने की धुन पर हजारों की संख्या मे महिला एवं पुरुष भक्तों ने जमकर नृत्य किया। गुलाल और पुष्पों की वर्षा के साथ जय माँ दुर्गे जय माँ दुर्गे जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
समाज के लोगों का उत्साहवर्धन
इस अवसर हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष सहित अन्य तमाम श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।