गया। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के झिलगंज निवासी राहुल मिश्रा को कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना में इसके खिलाफ 40 हजार रुपये के सायबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आशीष मिश्रा क्रेडिट कार्ड बनवाने व लोन दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था इसके द्वारा एक व्यक्ति से 40 हजार रुपया फोन पे के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति के पास ट्रान्सफर करवा लिया गया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आशीष मिश्रा के पास से एक मोबाइल व 16 स्कैनर बरामद किया गया है इसके अन्य सायबर फ्रॉड से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। आशीष के खिलाफ चाकन्द थाना में भी पूर्व से एक मामला दर्ज है।