गया। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा लालबहादुर शास्त्री नगर में शनिवार को हुए युवक की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शनिवार को एक युवक की हत्या ईंट-पत्थर से पिट कर कर दिया गया था इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अभ्युक्त आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जो मृतक का चचेरा भाई है पूछताछ के क्रम में बताया कि मृतक मेरा गैस सिलेंडर बेच दिया था जिसका पैसा मांगने पर नहीं दे रहा था इसी बात को लेकर तू तू में में शुरू हुआ जो मारपीट तक पहुंच गई और इसी में युवक की मौत हो गई।।