दोषियों का निलंबन नहीं, किया जाए बर्खास्त– भाकपा माले
*मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करे राज्य सरकार– तारिक अनवर*
गया।सड़क दुर्घटना में मृत करीमगंज के मो. शहाबुद्दीन की पहचान में लापरवाही व शव जला देने के मामले में न्याय की मांग पर आज भाकपा माले नेताओं ने गया डीएम से मुलाकात कर 3 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिलाधिकारी ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल का भरोसा दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में भाकपा माले नगर व इंसाफ मंच गया प्रभारी तारिक अनवर, इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष जामिन हसन व मृतक के पिता गुलाम हैदर शामिल थे।
तारिक अनवर ने कहा कि इस घटना में गया पुलिस की गैर पेशेवर कार्यशैली, लापरवाही और संवेदनहीनता से लोगों में पुलिस को लेकर भरोसा कमजोर हुआ है।
खुद गया पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मृत व्यक्ति के नाम–पता के सत्यापन, धार्मिक पहचान से शव को दफनाने के बजाय दाह संस्कार व 27 सितंबर की घटना में विलम्ब से 8 अक्टूबर को एफआईआर करने की लापरवाही को माना है।
ऐसे में परैया थानाध्यक्ष द्वारा सिलसिलेवार गलती से उसके सांप्रदायिक घृणा और विद्वेष की मानसिकता की बू आती है। इस पहलू की भी जांच होनी चाहिए।
मगर इसमें दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन से काम नहीं चलेगा। भाकपा माले दोषियों को बर्खास्त करने की मांग करता है।
साथ ही इस घटना ने गया पुलिस द्वारा अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को लेकर जिले के इंसाफ पसंद और मुस्लिम समाज की चिंताओं को भी सामने लाया है।
*मांग*
बिहार सरकार इस घटना में SIT गठित कर जांच करे व दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करे।
लावारिश शवों को धर्म के मुताबिक अंतिम संस्कार करने के नियम का पालन हो।
लावारिश शव के अंतिम संस्कार के लिए सभी धर्म के प्रतिनिधि को लेकर जिला प्रशासन कमेटी का गठन करे।