Friday, March 21, 2025
HomeUncategorizedधनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी

धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी

गया।त्योहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल अब सप्ताह में एक दिन के बजाए दो दिन परिचालित की जायेगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है। जिन्होंने बताया कि गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल 15.10.2024 से 30.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार के साथ ही शनिवार को भी धनबाद से परिचालित की जाएगी ।
इसी तरह गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 16.10.2024 से 01.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार के साथ ही रविवार को भी जम्मूतवी से परिचालित की जाएगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular