Friday, March 21, 2025
HomeUncategorizedचांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम का सीयूएसबी के...

चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम का सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने बढ़ाया मनोबल

गया।राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता में दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर के साथ कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने मुलाकात की । कुलपति महोदय ने इस अवसर पर टीम की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमारे जीवन में खेल का बहुत महत्व है । कबड्डी भारत का पारंपरिक खेलों में से एक है और इसके दांव-पेंच से खेलने वाले युवाओं में शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है ।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ मुहीम से प्रेरणा लेते हुए विश्वविद्यालय के छात्र खेल के मैदान में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन दे रहे हैं | इसी क्रम में पटना में आयोजित होने वाली चांसलर ट्रॉफी में विश्वविद्यालय की टीम का शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि है और मैं यह आशा करता हूं कि विश्वविद्यालय के छात्र – छात्राओं की टीम बेहतरीन प्रदर्शन देंगे |

जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस अवसर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरमेन प्रो. रतिकांत कुम्भार, असिस्टेंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. जीतेन्द्र प्रताप सिंह, कबड्डी टीम के मैनेजर के रूप में जा रही कॉमर्स विभाग से श्रीमती रेणु, कबड्डी पुरुष और महिला टीम के कप्तान प्रवीण कुमार और ममता एम.पीएड के साथ सभी खिलाड़ी वहां मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular