गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के सीओ राहुल कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है, जिससे सरकारी महकमे में हलचल मच गई है। राहुल कुमार, जो बीपीएससी 64वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर पहली बार फतेहपुर प्रखंड में सीओ बने थे, ने अपने त्यागपत्र में निजी कारणों का हवाला देते हुए सरकारी सेवा में बने रहने में असमर्थता जताई है।
राहुल कुमार फतेहपुर के साथ-साथ टनकुप्पा प्रखंड का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। इस्तीफे के पीछे सरकारी महकमे में चर्चा है कि दोनों प्रखंडों के कामकाज की अत्यधिकता और दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।
राहुल कुमार के इस इस्तीफे से दोनों प्रखंडों में प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन उनके स्थान पर किसे नियुक्त करता है और दोनों प्रखंडों में कार्यभार कैसे संभाला जाएगा।