रेलवे हेडक्वार्टर की सेफ्टी ऑडिट टीम आ रही है गया, देखें कहां कहां करेगी जांच


गया।रेलवे हेडक्वार्टर की सेफ्टी ऑडिट टीम बुधवार को गया जंक्शन आ रही है। जो गया के विभिन्न जगहों पर जाएगी और इसकी जांच करेगी।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेलवे हेडक्वार्टर की सेफ्टी ऑडिट टीम  गया जंक्शन पर सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक क्रू लॉबी, रनिंग रूम, कोचिंग काम्प्लेक्स और स्टेशन तथा दुर्घटना राहत ट्रेन(एआरटी) व एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन(एआरएमवी) का सघन रूप से निरीक्षण करने के बाद गया-काष्ठा एलसी/6/स्पेशल का निरीक्षण करने के लिए गया जंक्शन से निकलेगी। यहां निरीक्षण के बाद रफीगंज स्टेशन, पॉइंट 53बी, ब्रिज संख्या 426 अप आदि का निरीक्षण करते हुए टीम करीब तीन बजे अनुग्रह नारायण रोड(औरंगाबाद) पहुंचेगी। यहां निरीक्षण के बाद टीम सोननगर स्टेशन पहुंचेगी।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि हेडक्वार्टर की सेफ्टी ऑडिट टीम स्पेशल ट्रेन ‘गरुड़’ से पटना-गया रेलखंड होते हुए सुबह 9:30 बजे गया जंक्शन पर पहुंचेगी।
इधर, इस टीम के साथ डीडीयू के कौन कौन अधिकारी कहां कहां उनके साथ रहेंगे। इसकी भी लिस्ट तैयार कर ली गई है। इसमें डीडीयू मंडल से सेफ्टी ऑफिसर, अभियंत्रण विभाग, विद्युत विभाग,सिग्नल विभाग एवं परिचालन विभाग के अधिकारी शामिल हैं।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here