मगध में दीपांकर भट्टाचार्य कर रहे हैं पदयात्रा का नेतृत्व*
*दलित गरीबों महिलाओं पर हिंसा, स्मार्ट मीटर और भूमि सर्वे पर रोक होंगे यात्रा के मुद्दे*
गया।भाकपा माले का राज्य में 16 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली बदलो बिहार न्याय यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। यात्रा 17 अक्टूबर को वजीरगंज से गया जिला में प्रवेश करेगी।
मगध जोन में नवादा से शुरू हुई पदयात्रा का नेतृत्व भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य कर रहे हैं। उनके साथ मगध जोन के प्रभारी अमर, अरवल विधायक महानंद सिंह, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, एमएलसी शशि यादव भी शामिल हैं।
भाकपा माले की यह यात्रा न्यायपूर्ण नए बिहार के निर्माण के लिए है। जिला सचिव निरंजन कुमार ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि हम न्याय की उम्मीद लेकर यात्रा में निकले हैं। हम अपनी यात्रा में दलित–गरीबों–महिलाओं पर जारी सामंती हिंसा, भूमिहीनों के लिए आवासीय जमीन व पक्का मकान, स्मार्ट मीटर पर रोक, सभी लोगों की जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं होने तक सर्वे पर रोक, स्कीम वर्कर के लिए न्यूनतम मजदूरी, बाढ़ का स्थाई निदान, आरक्षण वृद्धि को 9 वीं अनुसूची में शामिल करने, विशेष राज्य का दर्जा आदि मुद्दों को उठा रहे हैं।
गया में भी अपराध की कई चर्चित घटनाएं हुई हैं। बकरौर, बोधगया में महादलित बस्ती पर हमला किया गया। मोहनपुर में राजकुमार मांझी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। अपनी मिट्टी की दीवार गिराए जाने का विरोध करने पर टिकारी के संजय मांझी का सामंती अपराधियों ने तलवार से हाथ काट लिया। खिजरसराय में अपनी बकाया मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर चालक सज्जन मांझी की हत्या कर दी गई। शेरघाटी में मांझी परिवार की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई। इमामगंज में मांझी परिवार और बोधगया में यादव जाति के अत्यंत गरीब परिवार की नाबालिग बेटियों के साथ बलात्कार किया गया।
नवादा से शुरू हुई यात्रा गया, अरवल, जहानाबाद होते हुए पटना में समाप्त होगी। 27 अक्टूबर को पटना में बदलो बिहार न्याय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
*गया में यात्रा*
जिले में यात्रा वजीरगंज, मानपुर, गया टाउन, पंचानपुर, टिकारी व मऊ बाजार होते हुए 21 अक्टूबर को अरवल निकल जाएगी।
इस दौरान प्रखंडों में जनसंवाद व रास्ते में रात्रि विश्राम होगा।