गया से देवब्रत मंडल
गया।गया-मुंबई एक्सप्रेस से सफर करने के लिए जो इंतजार कर रहे थे कि इस ट्रेन में टिकट कब से मिलने लगेगा। उनके लिए अच्छी खबर है कि अब इस ट्रेन में टिकट बुकिंग का काम शुरू हो गया है। इस बात की जानकारी होते ही कई लोग इस ट्रेन में अपना टिकट बुकिंग करवाना शुरू कर दिया है।
*13 अक्टूबर को इस नई ट्रेन का हुआ था उद्घाटन*
बता दें 13 अक्टूबर को इस ट्रेन के उद्घाटन के बाद लोगों में इस बात को लेकर पहले बेचैनी थी कि आखिर इस ट्रेन का नियमित परिचालन कब से शुरू हो रहा है। तो यह सस्पेंस खत्म हो गया है। गया जंक्शन से इस ट्रेन का नियमित परिचालन बुधवार यानी 23 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जबकि 25 यानी शुक्रवार से यह ट्रेन मुंबई से चलेगी। अब इस ट्रेन में टिकट बुकिंग की जो चिंता थी, वो भी अब खत्म हो गया है।
*टिकटों की बुकिंग हुई शुरू, कई लोगों ने करवाया आरक्षण*
इस संबंध में रेलवे ने बुधवार को को रिज़र्वेशन सिस्टम को अपडेट कर दिया है और लोग टिकट लेना भी शुरू कर दिया है।
बता दें गया से 22358 गया-मुंबई एक्सप्रेस शाम 7:00 बजे खुलेगी। जो सुबह 5:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। जबकि 22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनल(मुंबई) से दोपहर बाद 1:15 बजे खुलेगी और गया जंक्शन पर यह रात 10:50 में पहुंचेगी।
*मगध प्रमंडल सहित झारखंड के लोगों को होगी सहूलियत*
इस नई ट्रेन के परिचालन शुरू हो जाने से गया जिला सहित मगध प्रमंडल के सभी जिले के लोगों को मुंबई जाने में अब सहूलियत होगी। साथ ही पड़ोसी राज्य झारखंड के लोगों को भी मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की सेवा का लाभ मिलेगा।
*गया से प्रत्येक बुधवार को और मुंबई से शुक्रवार को चलेगी*
स्मरण रहे कि गया-मुम्बई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में केवल एक दिन गया से चलेगी। जबकि लोकमान्य तिलक टर्मिनल से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चला करेगी। बुधवार को भारत के सभी रेलवे स्टेशनों जहां टिकट आरक्षण की सुविधा है, उन सभी आरक्षण कार्यालय के सिस्टम में इस ट्रेन में टिकट बुकिंग करने की सुविधा को फीड कर दिया गया है। जिसके बाद लोग टिकट आरक्षण काउंटर से या फिर आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं।