बिहार के सीतामढ़ी में थानेदार ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के  सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। इस बात की पुष्टि खुद सीतामढ़ी एसपी मनोज तिवारी  ने की है। न्यूज फॉर नेशन के सीतामढ़ी रिपोर्टर ने बताया कि मृतक कुंदन कुमार 2009 बैच के पुलिस अफसर थे। वहीं घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने एक कमरे में गमछी के सहारे आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने इतना बड़ा आखिर क्यों उठाया। ये पुलिस की जांच में ही पता चलेगी।
बिहार में ये कोई नया मामला नहीं जब पुलिस विभाग से जुड़ा कोई व्यक्ति सुसाइड किया है। इससे पहले बीते 27 अगस्त को कटिहार में अंचल पुलिस निरीक्षक कोढ़ा में कार्यरत अविवाहित महिला सिपाही ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलने पर कोढ़ा डीएसपी समेत एफएसएल की टीम समेत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ में मौके से सुसाइड नोट भी

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here