गरीब एवं पीड़ितों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं रोशनगंज थाना अध्यक्ष अंगद पासवान।*

गया जिला के रौशनगंज थाना के थानेदार अंगद पासवान की इनदिनों क्षेत्र में लोगों के लिए चर्चा का विषय बने हुए है। लोग बताते हैं की रोशनगंज थाने में कितने थानेदार आए और गए लेकिन चाय पिलाकर समस्या पूछने वाले थानेदार पहली बार आए हैं। गरीब शोषित या दवे कुचले लोगों के लिए इन दोनों वरदान साबित हो रहे हैं। पहले लोग थाना जाने के नाम पर थर-थर कापते थे और पीड़ित गरीब लोगों दलालों का सहयोग से डरते हुए अपनी समस्या को रखते थे। वही इस विषय में अंगद पासवान का कहना है कि थाने से संबंधित कोई भी मामला है तो निडर होकर अपनी समस्या को लेकर थाने पहुंचे और हमसे मुलाकात करें उनकी समस्या को हर संभव निदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि दलाल के चक्कर में न रहे। आपकी काम बनने के वजह बिगड़ सकती है।

इतनाही नहीं अपराधी तत्व के लोग उनके नाम से थर कापते हैं। ग्रामीणों ने बातचीत के दौरान बताया कि अंगद पासवान जैसे विचारधारा के थानेदार हर थाने में होना चाहिए.ताकि लोगों की परेशानियां सुना जा सके। उन्होंने आगे बताया कि अंगद पासवान पीड़ित और लाचार लोगों को थाने में बैठाकर इज्जत और सम्मान के साथ चाय पिलाकर दोनों पक्षों की समस्या सुनते हैं और उचित फैसला करते हैं जिससे क्षेत्र में उनकी वाह वाही हो रही है। बताते चलें कि रोशनगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न ऐसे गांव हैं जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र से गुजरता है। लेकिन इसके बावजूद भी बिना डर भय के जान जोखिम में डालकर मर्डर केस के अभियुक्त हो या वारंटी को पकड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि रात हो या दिन इस थानेदार के लिए दोनों बराबर है जब भी किसी तरह का घटना हो या दुर्घटना वह तुरंत पहुंच जाते हैं। इतना ही नहीं उनके कार्रवाई से शराब माफिया अपना रास्ता बदल दिए हैं।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here