Sunday, February 9, 2025
HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने की पैक्स चुनाव को लेकर दिए आवश्यक निर्देश,पूर्व में हुए...

जिलाधिकारी ने की पैक्स चुनाव को लेकर दिए आवश्यक निर्देश,पूर्व में हुए चुनाव के समय के घटनाओं की जानकारी जुटाने की कही बात

गया।जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम के अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन 2024 के तैयारी के संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते की।
    जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अगले 48 घंटे के अंदर अपने क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ अनिवार्य रूप से बैठक कर यह जानकारी प्राप्त करेंगे की वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 में हुए पैक्स चुनाव के दौरान चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न हुआ है, वैसे मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए मतदान केंद्र को कहीं और शिफ्ट करने की आवश्यकता है इत्यादि का आकलन करना होगा। इसके अलावा मतदान के दौरान व्यवधान डालने वाले  आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध किए गए कारवाई या वर्तमान में और क्या कार्रवाई किया जाना है इस पर अनिवार्य रूप से देखें, जरूरत पड़ने पर धारा 107, सीसीए, गिरफ्तारी, बाउंड डाउन इत्यादि का भी कार्य करवाए।
    उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में पैक्स चुनाव 2024 के दौरान सभी मतदान केंद्रों में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बरकरार रहे यह सुनिश्चित करवाये।
    जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि पैक्स चुनाव के दृष्टिकोण से अगले 24 घंटे के अंदर कोषांग का गठन करना सुनिश्चित करें साथ ही पैक्स निर्वाचन नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना करें। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी निर्देश दिया है कि अपने प्रखंडों में भी पैक्स चुनाव संबंधित क्वेश्चन गठन करते हुए प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा करें।
   उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आपके प्रखंड अधीनस्थ पैक्स से संबंधित जो भी दावा आपत्ति प्राप्त हो रहे हैं उसे अच्छी तरीके से समीक्षा करें एवं आपत्ति का निराकरण करवाले साथ ही अपने प्रखंड के क्षेत्र में पैक्स मतदान केंद्रों का अच्छे तरीके से सत्यापन करवा ले। उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव के लिए सभी प्रखंडों में मतपेटिका उपलब्ध है उसे अभी से ही मरम्मती तेजी से करवा ले। आयोग प्राधिकार के निर्देशों का अच्छी तरीके से पालन करवाये। पैक्स चुनाव में लगने वाले मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन करवाना होगा इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर लें । पैक्स चुनाव के लिए प्रखंड स्तर पर वाहनों का अधिग्रहण करना होगा साथ ही फ्यूल की भी व्यवस्था करनी होगी। सामग्रियों का दर निर्धारण जिला स्तर से किया गया है, इस लिस्ट के आधार पर सामग्रियों का कार्य करें एवं उसे पैकेजिंग करा कर बूथवार मतदान कर्मियों को डिस्पैच करना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular