एसएसपी ने जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक,उपचुनाव की तैयारियों किया समीक्षा

गया। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती  द्वारा विधानसभा उप-चुनाव के मद्देनजर पुलिस ऑफिस गया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) एवं शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों ने भौतिक रूप से भाग लिया। जबकि अन्य सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक और थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा विधानसभा उप-चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। तदोपरांत विभिन्न सुरक्षा उपायों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि चुनावी प्रक्रिया भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न की जा सके। साथ ही बैठक में अवैध शराब तथा खनन में संलिप्त अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here