कोंच। प्रखंड के ग्राम पंचायत खजुरी के मठिया गांव के किशोरी को बीते दिनों नदी में डूबकर हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलकर जन सुराज के नेता ने रविवार को सांत्वना दी और आर्थिक मदद किया है।प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम मठिया के रहने वाले कामता प्रसाद चंद्रवंशी के बड़े पुत्र धनोज कुमार के इकलौती 13 वर्षीय सुपुत्री चांदनी कुमारी अपने माता पिता के साथ ननिहाल गाजीपुर (अरवल) में दुर्गा पूजा घूमने गई थी। जहां पुनपुन नदी में अपनी मामी के बेटी के साथ स्नान करने गई। मामी के बच्ची पानी में डूबने लगी जिसे बचाने चांदनी कुमारी गई और उसे डूबने से बचा लिया लेकिन खुद पानी में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना की खबर सुन जन सुराज के प्रदेश संविधान समिति सदस्य डॉ बी डी शर्मा मठिया गांव पहुंचे, पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और ढाढस बंधाया। इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किया। गांव के ग्रामीण मंटू बाबा ने कहा कि मृतिका 7 वीं क्लास की छात्रा थी। पीड़ित परिवार गरीब परिवार से हैं। जन सुराज के नेता डॉ बी डी शर्मा ने दुःख की घड़ी में आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया है।