शेरघाटी ।दिवाली के जश्न की तैयारी के लिए झारखंड से औरंगाबाद ले जाए जा रहे शराब की खेप शेरघाटी पुलिस ने पकड़ा है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि ई-रिक्शा से भारी मात्रा में शराब की खेप शेरघाटी मार्केट से नई बाजार की ओर ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध ई रिक्शा को रोकवा कर उसकी तलाशी ली. तो 34 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 375 बोतल देशी शराब जप्त किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान औरंगाबाद के रहने वाले राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि शराब की खेप किस स्थान पर ले जाया जा रहा था कौन से मंगवा रहा था और इस धंधे के पीछे कौन-कौन है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपावली पर्व में खपाने क लिए ले जाया जा रहा था.