गया। प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो शनिवार की देर शाम रबर डैम से फल्गु में छलांग लगा युवती ने जान दे दी। युवती का शव को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को बरामद किया है।
युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। युवती का पहचान गुरारू थाना क्षेत्र के रहने वाली बेबी कुमारी के रूप में की गई। वही, बताया जाता है कि युवती और उसके प्रेमी फल्गु नदी स्थित सीता कुंड के पास दोनों आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान युवती ने गुस्से में आकर पुल के ऊपर से कूद गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती का शव को निकला गया।
हालांकि मुफस्सिल थाना की पुलिस प्रेमी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रेमी युवक और युवती एक ही जाति के थे और गुरारू थाना क्षेत्र के ही रहने वाले थे, इसी दौरान युवती ने शादी करने का दबाव प्रेमी युवक पर बना रही थी, लेकिन प्रेमी युवक ने इनकार किया तो गुस्से में आकर युवती ने पुल से छलांग लगा दी थी। युवती गुरारू थाना क्षेत्र का रहने वाली है लेकिन इनका पूरा परिवार दिल्ली में रहते हैं। युवती और प्रेमी युवक मानपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी।
वही, इस संबंध में मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष रघुनाथ कुमार ने बताया कि युवती और प्रेमी युवक में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों गुरारू थाना क्षेत्र के कहीं रहने वाला है और एक ही गांव का है। प्रेमी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है तो उसने बताया की शादी करने से जब हमने इनकार किया तो गुस्से में आकर युवती ने पुल से नीचे छलांग लगा दी थी। प्रेमी युवक को जेल भेजा जाएगा।