गया। पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र क्षत्रनिल सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती और एएसपी अनवर जावेद अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था रवि प्रकाश सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर पुलिस केंद्र, गया में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए बिहार पुलिस के अमर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई,संस्मरण दिवस के अवसर पर उनके कृतित्व,शौर्य व साहस की चर्चा को गई,उपस्थित लोगों को उनके जीवन से प्रेरित होने व सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर गया जिले के वीर शहीद जवानों के परिवारों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस भावपूर्ण समारोह में शहीदों की बहादुरी और उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया।