प्रशिक्षण प्राप्त कर बंदी बनेंगे आत्मनिर्भर
शेरघाटी ।शेरघाटी उपकारा में बंदियों का सोमवार को प्लंबर का प्रशिक्षण शुरू हुआ. जिसका दीप प्रज्वलित कर शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ ने 15 दिवसीय प्लंबर प्रशिक्षण का शुरुआत किया. इससे पूर्व एसडीओ को उपकारा पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उन्होंने बंदियो को संबोधित करते हुए कहा की यहां दी जा रही ट्रेनिंग को अपने जीवन में जब कारा से मुक्त होकर बाहर जाएं तो आत्मनिर्भर बनने के लिए इसका इस्तेमाल करने की सलाह दिया. इसके बाद वह 40 बंदियो को एक साथ प्रशिक्षण देने के लिए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया. जेल अधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने इस प्रशिक्षण की शुरुआत के लिए शेरघाटी एसडीओ के साथ सिद्धार्थ कंप्रेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक कुमार कल्याण, कल्याण एंपोरियम के निदेशक कृष्ण कल्याण के प्रति आभार व्यक्त किया. इनके सहयोग से यह प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है. वही विवेक कल्याण ने कहा की कारा के बंदियो के लिए भविष्य में भी अगर किसी प्रकार की प्रशिक्षण की आवश्यकता पड़ी तो उनकी संस्था बंदियो को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षण देगी. इस मौके पर अधीक्षक ने एसडीओ को पौधा देकर सम्मानित किया. वहीं विवेक कल्याण ने खादा व विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग देकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह कारा के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हिदायतुल्लाह पल्लवी, डॉ हर्ष राज, सिद्धार्थ कंप्रेशन ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर आरती कुमारी, रजत कुमार, निखिल कल्याण, आसिफ रजा, प्रशिक्षक विक्की कुमार, अशोक कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे.