गया। बिहार राज्यस्तरीय तीरंदाजी स्कूली ओपन चयन प्रतियोगिता को भोजपुरी तीरंदाजी अकादमी वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान, आरा में आयोजित किया गया।जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपना पराक्रम दिखाया। उसमें गया जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुवे 19 तीरंदाज बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने तीनों आयु वर्ग(अंडर -14/17/19) में राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना जगह बनाया। इन सभी खिलाड़ी 11 नवंबर से 20 नवंबर तक गुजरात के नडियाड जिले में साधेगे अपना निशाना। गया जिले के तीरंदाजी प्रशिक्षक जय प्रकाश ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय इन तमाम खिलाड़ियों और उनके अभिभावक गन सहित गया जिले की जानता के साथ – साथ बिहार के भिन्न जिलों से आए प्रशिक्षक एवं टेक्निकल ऑफिशियल सहित तमाम स्पॉटिंग लोगों को जाता हैं और ऐसे ही आगे भी हमें तीरंदाजी खेल के क्षेत्र में सहयोग मिलते रहे कि मैं और भी गया जिला सहित बिहार के खिलाड़ियों के काम आते रहूं।
अंडर – 14 इंडियन राउंड बालक वर्ग में आदर्श कुमार, करण कुमार,सिद्धार्थ गौतम
बालिका वर्ग में सलोनी कुमारी,छोटी कुमारी अंडर -14 रिकर्व राउंड में
बालक वर्ग
आर्यन कुमार ,नमन प्रभाकर व रुद्र प्रताप सिंह
बालिका वर्ग में जानवी कुमारी,आराध्या भारती व दिया कुमारी
अंडर -17 इंडियन राउंड
बालक वर्ग में रणवीर राज,बालिका वर्ग में माही कुमारी
अंडर 17 रिकर्व राउंड
मानसी वर्मा, ब्यूटी कुमारी, दीपशिखा कुमारी,
अंडर-19 इंडियन राउंड बालक वर्ग में मृत्युंजय कुमार,अंडर-19 रिकर्व राउंड बालक वर्ग में
सतीश कुमार व कुंज बिहारी सिंह बता दें कि सभी तीरंदाज़ खिलाड़ी गया जिले के गया कॉलेज खेल परिसर मैदान पर तीरंदाज़ प्रशिक्षक जय प्रकाश के मार्गदर्शन में अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। यहां से कई अन्य पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं। एक बार फिर से अपना जौहर गुजरात के नदियाड जिले में दिखाएंगे। इस उपलब्धि के लिए गया जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान ने तीरंदाज़ खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य का कामना दिए हैं एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने का आशीर्वाद दिए हैं। मगध आर्चरी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रतन कुमार एवं कोषाध्यक्ष अंजय कुमार ने भी बधाई दी। इस उपलब्धि को लेकर राजेश कुमार, श्याम कुमार, सतीश कुमार गुप्ता, धर्मदेव कुमार, अभय कुमार सिंह, निर्भय कुमार सिंह, किशन कुमार,विकास कुमार, करण कुमार, संगीता पांडे, अनामिका भारती,संजीत बकथरिया एवं अन्य जिलों के तीरंदाजी प्रशिक्षक नीरज कुमार सिंह, चंदन कुमार, सरोज कुमार सभी ने बधाई एवं आशीर्वाद दिए हैं।