Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedवज़ीरगंज में खुला  केनरा बैंक की  नई शाखा,महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन

वज़ीरगंज में खुला  केनरा बैंक की  नई शाखा,महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन

वज़ीरगंज।वज़ीरगंज बाजार स्थित  धनमुन कम्पलेक्स में सोमवार को केनरा बैंक की नई शाखा खोला गया, जिसका उदघाटन पटना के महाप्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा,सहायक प्रबंधक, कपिल गणेश गौड़,मण्डल प्रबंधक हरे राम आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं केनरा बैंक के संस्थापक अम्मेंबल सुब्बाराव पाई ज़ी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर   किया गया  |शाखा प्रबंधज कुमार गौरव ने बताया कि केनरा बैंक की नई शाखा वज़ीरगंज में खोली गई है जो क्षेत्र के किसानों, मजदूरों, व्यावसायियों सहित अन्य आम महिला पुरुष ग्राहकों  को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी |उन्होंने बताया कि उद्घाटन के मौके पर पहले दिन 50 से अधिक नये खाते खोले गए |उन्होंने आसपास के ग्राहकों से इस बैंक से जुड़ने का आग्रह किया |इस मौके पर केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज कुमार, सुधांशु रंजन,शशांक शेखर, राहुल कुमार,अभय कुमार राज किशोर सिंह भूत पूर्व जिला परिषद राम नरेश सिंह,  मोहम्मद अनीश सहित युवा समाजसेवी मिथिलेश शर्मा व दर्जनों नये ग्राहक मौजूद थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular