वज़ीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् केनार पहाड़पुर गांव के पानी टंकी के निकट सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने 800 लीटर देसी शराब जब्त की है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना एवं गया एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने घात लगाकर तस्करों का पीछा किया, लेकिन वे शराब सड़क किनारे उतारकर फरार हो गये। इस संबंध में तस्करों की शिनाख्त की जा रही है। सूचना मिली थी कि झारखंड से कुछ तस्कर शराब लाकर ग्रामीण क्षेत्र में खपाने की फिराक में हैं, संबंधित क्षेत्र पर पुलिस नजर बनाये हुए थी, जिसके बाद आठ बोरे में प्लास्टिक के थैले में भरा 800 लीटर देसी शराब बरामद किया जा सका है। इसके लिये गठित पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सहित एएसआई श्याम बिहारी चौधरी, मनोज सिंह एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे।