वजीरगंज। अवैध बालू ढुलाई को रोकने के लिये सोमवार को पुलिस द्वारा चलाये गये छापामारी अभियान में तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, वहीं सभी के चालक फरार होने में कामयाब हो गये। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि सबसे पहले पुलिस ने पीछा करके केनार करबला के निकट ट्रैक्टर को जब्त किया, उसके बाद एनएच 82 पर मनैनी के निकट दो बालू लदे ट्रैक्टर को रूकवाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया गया और ट्रैक्टर बालू के डल्ला से गीरता हुआ पानी का पीछा करते गये, लेकिन दोनों चालक ट्रैक्टर को गांव के निकट छोड़कर फरार हो गये। सभी जब्त ट्रैक्टर एवं उसके मालिक की शिनाख्त कर मामला दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।