बेलागंज। प्रखंड मुख्यालय बुधवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 74वीं पुण्यतिथि मनाई गई। स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच की ओर से आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर स्वामी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए युवा समाजसेवी रविशंकर कुमार ने कहा कि वर्षों में स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न देने संबंधी मांग किया जाता रहा है। लेकिन सरकार की ओर से आजतक इस पर गौर नहीं किया। स्वामी जी ने किसानों और मजदूरों को ज़मीदारों के जाल से निकाला। लेकिन सरकार जमींदारी उन्मूलन के प्रणेता स्वामी सहजानंद सरस्वती को आजतक दरकिनार करते आ रही है।आज किसानों के उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा। भले ही सरकार दावा करने में जुटी है कि किसान उसके प्राथमिकता सूची में पहले स्थान पर है। लेकिन यह महज कागजों तक ही सीमित है। सरकार को एमएसपी लागू करना चाहिए। कार्यक्रम में कुणाल किशोर, कन्हैया जी, विकास पाण्डेय, राजीव कुमार सहित अन्य कई गणमान्य लोग शामिल हुए।