शेरघाटी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 24 घंटे के अंदर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।भेजा जेल।

शेरघाटी: हत्या के प्रयास करने के मामले में शेरघाटी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए 24 घंटे के अंदर कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार वादी द्वारा लिखित आवेदन शेरघाटी थाने में दिया गया था। वादी द्वारा लिखित आवेदन में बताया गया है कि जब मैं खेत मे आलू रोप रहा था तो अचानक मालो देवी अपने सहयोगियों के साथ आकर गाली गलौज करने लगी और मना करने पर जान से मारने के नियत से मेरे उपर अचानक लाठी डंडा एवं लोहे के रड से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार को कांड में संलिप्त अभियुक्त के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया। वही इस मामला में शेरघाटी थाना अध्यक्ष ने जांच पड़ताल करते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जल भेज दिया है। जिसका कांड संख्या 529/24, दिनांक-19.10.2024,धारा-126(2)/115(2)/118(2)/109/352/117(2)/303 (2)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शेरघाटी थाना क्षेत्र के चिताब कला बहेलिया बीघा गाँव निवासी मालो देवी के रूप में किया गया है। अन्य अभियुक्त को गिरप्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here