शेरघाटी।बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले आमस पुलिस ने चार अपराधकर्मियों को धर दबोचा है एवं अपराधियों से एक पिस्टल 11 जिंदा कारतुस, 4 मोबाईल फोन एक मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है। इस संबंध में शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आमस पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कलवन टोला आजादबिगहा पहाड़ के निकट कुछ अपराधी तत्व के लोग हथियार के साथ बड़ी घटना का अंजाम देने के फिराक में एकत्रित हुए है। प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस अधीक्षक गया को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन के लिए कार्रवाई करने का निर्देश आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार को दिया गया। आमस पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने दल बल के साथ आजाद विगहा में छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सिहुली गांव निवासी आमिर खान,कलवान गाँव निवासी रंजित कुमार और तीसरे अपराधी की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के गुनेरी गाँव निवासी विशाल सिंह के रूप में किया गया है।
वही तीनों व्यक्ति का विधिवित तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 01.आमिर खान के पास से 01 पिस्टल, अनलोड करने पर 04 जिंदा कारतुस एवं दो स्मार्ट मोबाईल फोन, 02. रंजित कुमार के पास से 03 जिंदा कारतुस एवं 01 मोबाईल फोन एवं 03.विशाल सिंह के पास से एक मैगजीन जिसमें 04 जिंदा कारतुस लोड किया हुआ एवं 01 स्मार्ट मोबाईल फोन तथा घटनास्थल से 01 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। पकड़ाए तीनों व्यक्ति से बरामद मोटरसाईकिल के बारे में पुलिस पुछताछ किया तो उसने बताया कि उक्त मोटरसाईकिल ग्राम तुफानगंज के व्यक्ति का है जो पुलिस को देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर मोटरसाईकिल छोड़कर भाग गया है तथा बरामद आर्म्स के बारे में पुछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं बताया गया है। इस संबंध में आमस थाना कांड संख्या-361/24, दिनांक-22.10.2024, धारा-25 (1-बी)/ए/ 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 37 बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2022 दर्ज करवाई किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि पकड़ाए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।