गया। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जो इन दिनों सुर्खियों पर है मजदूरी कर पति ने पत्नी को पढ़ा लिखा कर बिहार पुलिस में नौकरी लगाया। पत्नी ने पति को धोखा देकर छोड़ने का निर्णय लिया है। नौकरी लगने के लगभग 3 वर्ष बाद कांस्टेबल पत्नी ने मजदूर पति को अचानक छोड़ने का फैसला लिया है। यह पूरा मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के भुजौल गांव की है। मजदूर पति मिथलेश कुमार ने इस संबंध में एसएसपी गया को लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है। पति ने लिखित आवेदन में शिकायत दर्ज किया है की वर्ष 2017 में झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र में प्रीति कुमारी से शादी हुई थी। हमने मजदूरी कर पत्नी प्रीति कुमारी को वर्ष 2021 में बिहार पुलिस के कांस्टेबल पद पर नौकरी लगाया था। जो बोधगया के बीएमपी कैंप में पदस्थापित है और हमारे बीच एक 6 वर्ष का एक बच्चा है। बीते कुछ वर्ष हम दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा और मैं दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर घर परिवार चला रहा था। नौकरी के लगभग 3 साल बीतने के बाद मेरी पत्नी हमसे दूरी बनाना शुरू कर दिया और अचानक बच्चा के साथ मायके चली गई। जब हमने ससुराल जाकर उसे घर चलने को कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया और पत्नी ने कहा कि तुम्हारे साथ अब मैं नहीं रहना चाहती हु। जब हमने इसका कारण पूछा तो वह कुछ भी बताने से इनकार जा रही है। इस संबंध में प्रीति कुमारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पति से तंग आ चुकी हु। मेरे पति एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकासी कर लेते हैं। और दहेज के लिए हमें टॉर्चर करते है हमने इसकी लिखित शिकायत विभाग में अवगत करा चुकी हूं। अब हम ईनके साथ नहीं रहना चाहती हूं।