गया से देवब्रत मंडल प्यारा बिहार संवादाता
गया अवैध शराब के कारोबार में बड़ी कमाई है तो पति पत्नी दोनों मिलकर इस कारोबार में उतर गए। शराब झारखंड से लेकर गया आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही मद्य निषेध विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े जाने के बाद मुकेश चौधरी ने टीम को पूछताछ में बताया कि बियर और अंग्रेजी शराब झारखंड के हंटरगंज के एक शराब ठेके पर से लेकर आ रहा है। जहां उसने जब्त शराब को तीन हजार रुपए में खरीदा था और इसे बिहार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेता। हो सकता है इसके पहले कई बार शराब लेकर पति पत्नी चले होंगे लेकिन पकड़े आज गए तो यह खुलासा हुआ।
मद्य निषेध विभाग के गया जिला के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने जानकारी दी है कि डोभी में धिरजा पुल के पास अस्थायी चेकपोस्ट के पास उनकी टीम ने तीन लोगों को अवैध शराब के परिवहन के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मुकेश चौधरी और इसकी पत्नी पुटूर देवी गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुआ के रहनेवाले हैं। जबकि तीसरा राहुल कुमार परसा बाजार, पटना का रहनेवाला है। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों के विरुद्ध कांड दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रियरंजन ने बताया कि मुकेश चौधरी ने पूछताछ में टीम को शराब के धंधे में संलिप्त और लोगों का नाम बताया है। जिसके आधार पर विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है।