वज़ीरगंज में लगे जॉब कैम्प में 36 युवकों को मिला नियुक्ति पत्र

वज़ीरगंज।वज़ीरगंज अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी के कुशल निर्देशन में  एस. आई. एस. सिक्योरिटी लिमिटेड के द्वारा गुरुवार को वज़ीरगंज के चौहान गली स्थित सक्षम स्किल्स डेवलपमेंट अकादमी मे एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के 122 युवकों ने साक्षातकार में भाग लिया, जिसमे से 36 युवकों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है |
  सक्षम स्किल्स डेवलपमेंट अकादमी के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि गया नियोजनालय एवं एस.आई.एस लिमिटेड के द्वारा कैम्प लगाकर बेरोजगार युवकों का साक्षातकार के बाद 36युवको को सुपरवाइजर एवं सुरक्षा गार्ड पद के लिए चयनित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है जिसके बाद एक माह के लिए प्रशिक्षण मुजफ्फरपुर कराकर उसके जॉब के लिए योगदान कराया जाएगा |उन्होंने बताया कि समय-समय पर हमारे संस्थान में इसी तरह का रोजगार   कैम्प लगाकर बेरोजगार युवको को रोजगार प्रदान किया जाता है |
इस मौके पर जिला कौशल प्रबंधक देवेंद्र कुमार राय,एस.आई.एस के विवेक सिंह केंद्र सहायक अश्विनी गुप्ता, अनिषा कुमारी,जितेंद्र कुमार सहित साक्षात्कार में शामिल युवक मौजूद थे |
फोटो. साक्षात्कार के नियुक्ति पत्र प्राप्त करते चयनित युवक

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here