Friday, March 21, 2025
HomeUncategorizedनामांकन के दौरान नामांकन स्थल के बाहर आचार संहिता की उड़ाई जा...

नामांकन के दौरान नामांकन स्थल के बाहर आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां                     नामांकन स्थल पर खूब लगे जिंदाबाद के नारे

गया।हम किसी से कम नहीं वाली कहावत इन दिनों डीआरडीए परिसर में उप विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन में देखने को मिल रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन जुलूस में मात्र तीन ही गाड़ियों का उपयोग अभ्यर्थी कर सकते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। नामांकन स्थल के बाहर प्रशासन के दौरान निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। लेकिन इसका पालन नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिला कि एनडीए एवं महागठबंधन के प्रत्याशी नामांकन स्थल पर अभ्यर्थियों के साथ आए तो लग्जरी वाहन के साथ पहुंचे थे। इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी दीपा मांझी के साथ केंद्रीय मंत्री जीतन राम पहुंचे थे उनके साथ लगभग सैकड़ो समर्थक शामिल थे। नामांकन के बाहर जिंदाबाद के नारे भी खूब लगाए गए। इस दौरान मौके पर विधि व्यवस्था की निगरानी रख रहे सदर अनुमंडल पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव समेत कई दंडाधिकारी मूकदर्शक बने रहे। अधिकारी ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से समर्थकों को नारेबाजी नहीं करने की अपील की असर नहीं दिखा। इस दौरान गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों के बीच भी काफी नोंक झोंक होने लगी। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के साथ उनके समर्थक भी घुस गए। उन्हें रोकने के लिए नहीं तो कोई पुलिसकर्मी  और नहीं दंडाधिकारी हिम्मत जुटायें। जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी नामांकन स्थल के पास गाड़ी को आधे घंटे तक पार्किंग कर रखा था। उनके सभी वाहनों में उनके फोटो स्टिकर सटा हुआ था। जन सुराज के दोनों प्रत्याशी झंडा लेकर नामांकन स्थल के बाहर घूम रहे थे। वाहनों पर स्टीकर और फोटो लगे हुए थे। दुर्भाग्य की बात है कि नामांकन स्थल पर देखा जाए तो कई बड़े पुलिस अधिकारी और थानाध्यक्ष समेत दंडाधिकारी भी थे लेकिन उन्हें निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करवाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular