99% सीएमआर चावल का हो चुका है खपत
गया | राज्य खाद्य निगम को पैक्स के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण चावल ही जमा कराना होगा।अगर किसी मिलर या पैक्स के द्वारा खराब गुणवता का चावल दिया गया है तो उन्हें अविलंब उसे बदल कर अच्छी गुणवत्ता का चावल मुहैया कराना होगा।गया जिले के राज्य खाद्य निगम कार्यालय में गुरुवार को जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने जिले के मिलर के साथ आयोजित बैठक में उक्त बाते बताई ।गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी त्यागराजन एसएम के कुशल निर्देशन में खरीफ विपणन वर्ष 2023 -24 में 862590.29 क्विंटल चावल की खरीद राज्य खाद्य निगम गया के द्वारा की गई थी।जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में 860505.75 क्विंटल चावल की खपत भी जिले में राज्य के अन्य दूसरे जिले में हो चुकी है।जिले के सीएमआर में 2084.54 क्विंटल चावल ही अवशेष बचा है।खाद्यान्न डिस्पैच के दौरान कतिपय प्रखंड के गोदाम से खराब गुणवता के चावल मिलने की सूचना पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी मिलर के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।जिला प्रबंधक ने बताया कि विभागीय नियमानुसार मानक के अनुरूप चावल जमा नहीं करने वाले मिलर और पैक्स को चावल को वापस लौटाकर गुणवतापूर्ण चावल देने का प्रावधान है।उन्होंने बताया कि उपस्थित सभी मिलर को सख्त निर्देश दिया गया कि ऐसी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित गति से संबंधित सीएमआर एजीएम, टीपीडीएस एजीएम से समन्वय स्थापित कर अपने स्वयं के खर्च पर अविलंब चावल को बदलना सुनिश्चित करेंगे।इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने बताया कि 24 प्रखंडों में चावल भेजे जाने को लेकर उनके द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।
निर्धारित समय पर चावल जमा नहीं करने वाले पैक्स पर दर्ज हुई है प्राथमिकी
जिले में ससमय सीएमआर जमा नहीं करने वाले पैक्स के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।जिनमें फतेहपुर प्रखंड के धरहरा कला पैक्स, कोंच प्रखंड के केर पेक्स और असलेमपुर पैक्स के खिलाफ तय अवधि में निर्धारित मात्रा में चावल जमा नहीं करने पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।