गया। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा महल का रहने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति महावीर शर्मा अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहे थे इसी क्रम में नशे में धूत पड़ोसी चंदन कुमार ने गोली मार दी। इसके बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई।गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना के बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। यह घटना शुक्रवार को सुबह 6:00 की है। हालांकि हत्या किस कारण से की गई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि गंगा महल में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पड़ोसी चंदन कुमार पर गोली मारकर हत्या कर देने की बात सामने आई। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।