नशे में धूत युवक ने पड़ोसी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी
प्यारा बिहार
गया।गया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 घंटे के अंदर गोली मार कर हत्या के मामले में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त चंदन कुमार के पास से एक देशी कट्टा और 7 कारतूस बरामद हुए है ।
कोतवाली थाना क्षेत्र में गंगा महल मोहल्ले में आपसी विवाद में एक व्यक्ति को उसके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में कोतवाली थाना द्वारा कांड दर्ज कर सुनसंधान प्रारम्भ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन कर अभियुक्त को पकड़ा। गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराध नियंत्रण में मदद मिली है ।
अभियुक्त ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व से चल रहे विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। गया पुलिस की इस तरह के त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में भय पैदा होगा और समाज में शांति बनी रहेगी।