बोधगया।मगध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को मन्नू लाल केंद्रीय पुस्तकालय के सभागार में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्ष” विषय पर एक वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्ष संबंधी गहन तर्क-वितर्क प्रस्तुत किया।इस अवसर पर निर्णायक के रूप में आईक्यूएसी समन्वयक प्रो मुकेश कुमार, अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ प्रो निभा सिंह एवं जंतु विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रो एसएनपी यादव डीन उपस्थित थे। प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग की नम्रता को प्रथम पुरस्कार भूगोल विभाग के बिट्टू कुमार को द्वितीय, इतिहास विभाग के सुशील कुमार को तृतीय पुरस्कार तथा शिक्षा विभाग के विवेक एवं आशीष को संयुक्त रूप से प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ पूनम, डॉ वंदना,डॉ ममता मेहरा एवं डॉ एकता वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा समन्वयक अनूप एवं राजनीतिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ प्रियंका सिंह ने की। इसके साथ-साथ राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थी मनीष कुमार, हिमांशु, सूरज एवं शोधार्थी हर्ष एवं कुलदीप तथा एनईपी सारथी विवेक एवं आशीष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा एनईपी समन्वयक डॉ प्रियंका सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग की सहायक आचार्य डॉ एकता वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ ममता मेहरा ने किया ।