Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedरिटायर्ड शिक्षक के घर से सोना व चांदी के गहने समेत कीमती...

रिटायर्ड शिक्षक के घर से सोना व चांदी के गहने समेत कीमती सामान की चोरी, गतिविधियां सीसीटीवी में कैद

गया। बिहार के गया में रिटायर्ड शिक्षक के घर से करीब 6 लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने समेत 60 हजार रुपए की नगद सहित कीमती सामान की चोरी कर ली गई।

यह घटना गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बीघा स्थित छोटकी डेल्हा मोहल्ला में स्थित रिटायर्ड शिक्षक शिवदत्त गुप्ता के घर से देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष के अनुसार चोरी की घटना में करीब छह लाख रुपए का सामान व नकद की चोरी की बात बताई गई है।
इधर, रिटायर्ड शिक्षक शिवदत्त गुप्ता ने मीडिया को बताया कि वह सभी परिवार बगल के कमरे में सो रहे थे। बगल का कमरा खाली था, उसमें रखे दो अलमारी तोड़कर चोरों ने रुपए-गहने खंगाल दिया। जिसकी भनक उन्हें नहीं लग पाई। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। सीसीटीवी कैमरे में लगभग देर रात तीन बजे के आसपास अज्ञात तीन चोर घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है।  पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद गतिविधियों के आधार पर अपराधियों के तलाश शुरू कर दी है। वहीं फॉरेंसिक टीम की मदद से तहकीकात में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular