हीना शहाब और ओसामा शहाब RJD में शामिल

सिवान।सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के परिवार के बीच सुलह के बाद आज हेना शहाब और ओसामा शहाब राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए. पटना स्थित राबड़ी आवास में दोनों ने पार्टी की सदस्यता ली. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में हेना और ओसामा की एंट्री को तेजस्वी यादव का बड़ा सियासी दांव के रूप में देखा जा रहा है.आज हेना शहाब और ओसाबा शहाब के आरजेडी में शामिल होने के साथ ही लालू परिवार और शहाबुद्दीन परिवार में लंबे समय से चला आ रहा मतभेद खत्म हो गया है. हेना के साथ ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली है. आरजेडी के लिए शहाबुद्दीन परिवार के महत्व को इस बात से भी समझा जा सकता है कि मिलन समारोह राबड़ी आवास में ही आयोजित किया गया. खुद लालू यादव और तेजस्वी यादव ने दोनों को सदस्यता ग्रहण कराया.कुछ महीने पहले ही यह खबर आई थी कि ओसामा और हेना शहाब की मीटिंग लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ हुई थी. उनके लिए मध्यस्थ की भूमिका आरजेडी विधान पार्षद विनोद जायसवाल ने निभाई थी. उसके बाद से लगातार लालू परिवार और शहाबुद्दीन परिवार से नजदीकी की बात सामने आती रही. हालांकि इस पूरे मामले पर शहाबुद्दीन परिवार का किसी तरह का बयान नहीं आया लेकिन वक्त गुजरता गया और यह बात आज नतीजे के रूप में सामने आ गई.

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here