बेलागंज। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी के नेतृत्व में बुधवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में विभिन्न गांवों में मतदाताओं से जनसंपर्क किया। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने क्षेत्र के रेवाड़ा, अक्थु,पीर विगहा, दरगाह पोखर, आजाद नगर सहित अन्य कई अल्पसंख्यक बाहुल्य मतदाताओं से घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए किए गए विकासात्मक कार्यों का उल्लेख करते जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को वोट देने की अपील किया। जनसंपर्क में प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वारिस अली खान, पार्टी नेता फिरोज अंसारी,मो.शकील अंसारी सहित अन्य कई शामिल थे।