Thursday, April 17, 2025
HomeUncategorizedइमामगंज से जन सुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान की डिग्री पर प्रशांत...

इमामगंज से जन सुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान की डिग्री पर प्रशांत किशोर का बयान, बोले – जितेंद्र पासवान रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर हैं, अगर कुछ भी गैर-कानूनी कर रहे हैं तो सरकार कार्रवाई कर सकता

इमामगंज प्रशांत किशोर ने उप-चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जन सुराज कभी भी गलत लोगों को अपना उम्मीदवार नहीं बनाएगा। उन्होंने कहा कि आप जिस जितेंद्र पासवान की बात कर रहे हैं, जो इमामगंज से उम्मीदवार हैं, उन्हें इमामगंज के लोग डॉक्टर साहब कहकर बुलाते हैं। आप और हम सब जानते हैं कि पिछले 35 सालों में लालू-नीतीश के राज में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गांवों में जो भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं, वो इन्हीं मेडिकल प्रैक्टिशनरों के बल पर चल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जितेंद्र पासवान अकेले ऐसे मेडिकल प्रैक्टिशनर नहीं हैं, पूरे बिहार में 1 लाख से ज्यादा मेडिकल प्रैक्टिशनर काम कर रहे हैं और अगर उन्होंने किसी तरह का कानून तोड़ा है तो नीतीश-बीजेपी सरकार उन पर कार्रवाई कर सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular