Friday, March 21, 2025
HomeUncategorized10 वर्षों में विद्युत आपूर्ति में चार गुना व राजस्व संग्रहण में...

10 वर्षों में विद्युत आपूर्ति में चार गुना व राजस्व संग्रहण में 5 गुना वृद्धि हुई, SBPDCL ने मनाया स्थापना दिवस

गया।शनिवार को उपमहाप्रबंधक-सह विद्युत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय प्रांगण में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का 12 वां स्थापना दिवस मनाया गया।
उप-महाप्रबंधक सह विद्युत अधीक्षण अभियंता ने अपने संबोधन में विद्युत विभाग द्वारा विगत कुछ वर्षों में किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए उल्लिखित किया कि विगत 10 वर्षों में गया जिला के विद्युत आपूर्ति में लगभग चार गुना बढ़ोतरी हुई है जहां 2010-11 में विद्युत आपूर्ति 115 मेगावाट थी वहीं वर्तमान में 450 मेगावाट से अधिक है इसी के अनुरूप राजस्व संग्रहण में भी लगभग 5 गुना बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कर्मियों एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति 24× 7 करते हुए उपभोक्ता की संतुष्टि भी सुनिश्चित करना चाहिए। उपभोक्ता के किसी भी समस्या का समाधान यथाशीघ्र करने हेतु भी निर्देश दिया साथ ही उन्होंने स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन हेतु उपभोक्ताओं को जागरूक करने एवं इसके फायदे बताने तथा साथ ही कई स्थानों पर चेक मीटर लगाने का भी निर्देश दिया इसके अतिरिक्त आगामी छठ महापर्व को लेकर सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। पितृपक्ष मेला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति करने, राजस्व संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर संजय बेरियो उप-महाप्रबंधक सब विद्युत अधीक्षण अभियंता, सुनील गावस्कर विद्युत आपूर्ति आंचल गया, प्रेम कुमार प्रवीण विद्युत कार्यपालक अभियंता गया शहरी, राजीव रंजन विद्युत कार्यपालक अभियंता गया ग्रामीण, अजय कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता मानपुर, चंदन कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता शेरघाटी, राकेश कुमार निराला विद्युत कार्यपालक अभियंता, उपेंद्र कुमार कार्यपालक अभियंता सिविल, रीना साहू विद्युत कार्यपालक अभियंता तकनीकी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular