एक दीया विधिक सेवा के नाम’ की मुहिम को सफल बनाने का लिया गया संकल्प

गया।बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर प्रत्येक जिले में 30 अक्टूबर से 8 नवंबर तक ‘एक दीया विधिक सेवा के नाम’ मुहिम चलाया जा रहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक के निर्देश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरविंद कुमार दास के देखरेख में दीपावली पर्व के मौके पर इस मुहिम के आलोक में प्राधिकार से जुड़े समस्त पैनल अधिवक्ता व पारा विधिक स्वयंसेवक इस मुहिम से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा की “ज्योत से ज्योत जले और न्याय सब को मिले” इस मुहिम से विधिक सेवा प्राधिकार न्याय को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है. और यह तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति तक उसके प्रति जागरूकता आएगी. कोई भी व्यक्ति किसी आर्थिक और सामाजिक कारणो से अपना बचाव न्यायालय में करने से नहीं चुके. उसके लिए विधिक सेवा प्रणाली में कार्यरत अधिवक्ता उन्हें सक्षम और नि:शुल्क बचाव के साथ न्याय दिलाने हेतु कृत संकल्पित है. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी विकास कुमार, हारून रशीद, प्रतुल कुमार, हादी अकरम ,दीपक कुमार ,उदय कुमार,अनिल कुमार ने लोगों को जागरूक करने में सहयोग किया.

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here