गया। एसएसपी श्री आशीष भारती के द्वारा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बेलागंज थाना में एएसपी अनवर जावेद अंसारी गया, डीएसपी (विधि व्यवस्था) रवि प्रकाश सिंह, अंचल निरीक्षक राम वचन राम, चंदौती, एवं थानाध्यक्ष, बेलागंज,पाई बिगहा,मेन के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक के दौरान, एसएसपी श्री भारती ने बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। तत्पश्चात, एसएसपी श्री आशीष भारती ने सभी पदाधिकारियों को आर्म्स का सत्यापन, वारंट, इश्तेहार, कुर्की, जप्ती, सीसीए एवं 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई तेजी से करने और एसएसटी, एफएसटी एवं चेक पोस्ट के माध्यम से सघन वाहन जांच प्रभावी रूप से करने के लिए निर्देशित किए। साथ ही, केंद्रीय पुलिस बल के सहयोग से सभी क्षेत्रों में निरंतर फ्लैग मार्च करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
गया पुलिस विधानसभा उपचुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।