वज़ीरगंज।निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वज़ीरगंज बीडीओ प्रभाकर सिंह के कुशल निर्देशन में प्रखंड के सभी मतदान केन्द्रो पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम सुधार करने एवं मृत व शिफ्ट हुए मतदाता का नाम हटाने को लेकर दो दिवसीय विशेष मतदाता शिविर रविवार को सम्पन्न किया गया । प्रखंड निर्वाचन प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाता संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्य हेतु दो दिनों का विशेष मतदाता शिविर सम्पन्न किया गया | आगामी विधानसभा आम चुनाव के मद्देनज़र विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा |इसके पूर्व मतदाता सूची में नये मतदाता का नाम जोड़ने, संसोधन करने एवं मृत व शिफ्ट होने वाले मतदाताओ का हटाने को लेकर क्रमशः प्रपत्र 6,7 एवं 8 बीएलओ के माध्यम से 28 नवम्बर तक प्राप्त किया जाएगा एवं मतदाता सूची के नाम में दावा एवं आपत्ति 24 दिसंबर तक निष्पादन किया जाएगा |दो दिनों के विशेष कैम्प में 171बूथों पर 508नये मतदाता का नाम जोड़े गए, 60 मतदाताओ का नाम सुधारा गया एवं 76मृत एवं शिफ्ट मतदाताओ का नाम हटाया गया |इस विशेष मतदाता शिविर के सफल संचालन में कार्यालय सहायक सुनील कुमार लहरी एवं विकास कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Very good news