वज़ीरगंज में नंदवंशी चेतना मंच की हुई बैठक
-तिरंगा यात्रा में वज़ीरगंज से सैकड़ो लोग होंगे शामिल
वज़ीरगंज |किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है |शिक्षा से सभी तरह की मंजिल प्राप्त की जा सकती है |उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में नंदवंशी चेतना मंच वज़ीरगंज के द्वारा आयोजित एक आवश्यक बैठक के दौरान मंच के वारिष्ठ सलाहकार सदस्य सह पूर्व मुखिया शम्भू शरण शर्मा ने सोमवार को मंच के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कही |उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी आज हमारे समाज के लोगों को पूर्ण आजादी नहीं मिल सका है क्योंकि आये दिन हमारे समाज के लोगो के साथ मारपीट, प्रताड़ना ,हत्या आदि की खबर सुर्खियों मे रहता है जिसका निदान संगठन की मजबूती और शिक्षा से ही संभव हो सकता है | बैठक के दौरान संगठन विस्तार, समाज के लोगो के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता करना,समाज के विवादों को मंच के माध्यम से निपटारा करवाना,नये वर्ष में प्रखंड स्तरीय नंदवंशी महासम्मेलन करने सहित सबसे मुख्य बिंदु आगामी 09 नवम्बर को फतेहपुर प्रखंड में होने वाली तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर रणनीति तैयार की गई जिसमे वज़ीरगंज प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में नंदवंशी समाज के लोगो को तिरंगा यात्रा में शामिल होने की बात कही गई |इस सम्बन्ध में सभी पंचायत अध्यक्ष को अपने-अपने पंचायतो से एक विशेष वाहन की व्यवस्था कर तिरंगा यात्रा में शामिल होने का निर्देश दिया गया |
बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रखंड अध्यक्ष विद्या सागर उर्फ़ मनोज कुमार नंदवंशी एवं संचालन मंच के जिला उपाध्यक्ष संतोष शर्मा उर्फ़ मिथिलेश नंदवंशी द्वारा किया गया |
इस मौके पर मंच के जिला उपाध्यक्ष अनिल नंदवंशी,मोहड़ा प्रखंड के अध्यक्ष श्रीकांत नंदवंशी, प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश नन्दवंशी, अमरेश नंदवंशी, नंदू नंदवंशी, अजय नंदवंशी, वीरेंद्र नंदवंशी, बबलू नंदवंशी, नरेश नंदवंशी, प्रदीप नंदवंशी, जनार्दन नंदवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे