वजीरगंज। गया-किउल रेलखंड पर वजीरगंज के पुरा हॉल्ट के निकट सोमवार की सुबह एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। कई घंटे तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। इस दरम्यान रेल कर्मी ने इसकी सूचना जीआरपी व स्थानीय थाना को दी। कुछ समय बाद उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान उसरी निवासी बिहारी मांझी के पुत्र 39 वर्षीय विजय मांझी के रूप में की। विजय मांझी प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में शिक्षा सेवक के पद पर कार्यरत थे। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपूर्द कर दिया गया है। केआरपी कुसुम माथुरी व शिक्षा सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश राजवंशी, संघ सदस्य रोहित कुमार सहित अन्य लोंगों ने शिक्षा सेवक के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उसके आश्रित को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है।
