वजीरगंज। गया जिले के वज़ीरगंज में प्रस्तावित चर्चित योजना एरू स्टील प्लांट की भूमि पर स्टील प्लांट ही बनायी जाय, टेक्नोलॉजी सेंटर नहीं। उक्त बातें बातें सोमवार को एरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण संघर्ष समिति संयोजक प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उक्त प्लांट के निर्माण हेतु हमलोग प्रखंड से लेकर दिल्ली तक निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। भूमि अधिग्रहण के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुके प्लांट के निर्माण में देरी से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जिला में उपचुनाव को लेकर गया सांसद एवं जिला पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों द्वारा इसी भूमि पर सेंटर बनाने की बात कही जा रही है। क्षेत्रिय विकास के लिये प्रस्तावित टेक्नोलॉजी सेंटर किसी दूसरी जमीन पर बनायी जाय। अगर इसी भूमि पर सेंटर का निर्माण होता है तो हमलोग आन्दोलन करेंगे। समिति के संयोजक प्रो0 विजय कुमार मिट्ठू सहित सह संयोजक चंद्रिका किशोर सिंह, प्रो0 अमर सिंह सिरमौर, रामाश्रय सिंह, श्याम कन्हैया, मोहम्मद शमिम आलम, मुन्ना मांझी एवं अन्य ने भी विज्ञप्ति में सहमती दर्ज की है।